अरवल अनुमंडल पुलिस कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कृति कमल के द्वारा आम जनता एवं परिवादियों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी-अपनी शिकायतें रखीं। अधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष एवं त्वरित समाधान किया जाएगा।