Download Now Banner

This browser does not support the video element.

गोलमुरी-सह-जुगसलाई: टाटानगर में इलेक्ट्रिक लोको पायलटों को आग से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया

Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 30, 2025
टाटानगर स्थित इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर में टाटानगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा विशेष फायर आपदा प्रशिक्षण शनिवार को 5:00 आयोजित किया गया। इसमें 450 लोको पायलटों ने भाग लिया। सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने फायर संयंत्रों के उपयोग व महत्व पर जानकारी दी। डेमोंस्ट्रेटर शंकर प्रसाद ने मॉकड्रिल कर आग लगने पर बचाव की तकनीकें सिखाईं।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us