भरतकूप के फाटा पुरवा के पास आज बुधवार की सुबह 10:30 बजे बाइक की टक्कर 70 वर्षीय वृद्ध कल्लू पुत्र भूरा निवासी भड़ीहाई भरतकूप घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि कल्लू कर्वी से ई रिक्शा से आया था,और फाटा पुरवा के पास ई रिक्शा से उतर रोड क्रास कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया। वहीं कल्लू का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।