ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार शुक्रवार शाम 05:30 बजे बताया कि पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर खोया हुआ पैसा को बरामद कर पीड़ित महिला को सौप दिया है. कल एक महिला खेड़ापहाडी निवासी अपसाना खातून का 4130 रुपया टेम्पू में छूट गया. उसके बाद महिला ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस का सहारा लिया. पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर टेम्पू चालक को पकड़कर पैसा बरामद कर महिला को सौप दिया है.