हलसी थाना क्षेत्र में दो जगहों बाइक असंतुलित होकर पलट जाने से 4 लोग जख्मी हो गए. जिनका हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाज हुआ.प्रेमडीहा प्रेस के समीप रविवार अपराह्न करीब 7:50 बजे बाइक पलटने से धीरा निवासी विकास कुमार, कुंदन कुमार एवं अमृत राज जख्मी हो गया. इधर हलसी SBI एटीएम के समीप बाइक दुर्घटना में प्रेमडीहा इरफान खान जख्मी हो गए. जिसे रेफर किया गया है.