खबर आज 12 सितंबर रात 8:00 बजे की है जहां पर NTPC लारा रायगढ़ से अहमदपुर आ रही ट्रेलर बलौदी में सड़क किनारे फंस गया,बता दे की ट्रेलर की फंसने की वजह पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा गया गड्ढा को बताया जा रहा है, बता दे कि ठेकेदार के द्वारा टेंडर लेकर गड्ढा पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा गया था,लेकिन ठेकेदार के द्वारा इसे अनदेखा करके गड्ढा को समतलीकरण नहीं किया गया है