जहानाबाद के बढ़ौना गांव में एक युवक आपने घर से बुधवार की रात्रि को शौच के लिए कहकर निकले तब से वह लापता हो गए जिनका शव गुरुवार सुबह में बरामद हुआ जिसके बाद पोस्टमार्टम सहित अन्य प्रकिया गुरुवार दिन में करीब 2 बजे तक जारी है। इस संबंध परिजनों ने पूरा घटना क्रम बतलाया।