अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चूरू में शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया। ढाणी डुगरसिंहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में चूरू एसडीएम सुनील कुमारा ने शतायु मतदाता श्रीमती मनकोरी पत्नी जगनाराम एवं श्रीमती मनभरी पत्नी गगांराम का सम्मान किया। उन्हें पुष्प गुच्छ एवं प्रमाण पत्र भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।