सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के बरगवां मोड पर तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे हुए हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु सरीला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां से सभी लोगों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।