कपकोट में भी बिना हेलमेट,बिना परिमिशन, सहित अन्य दस्तावेज के नाम होने पर कपकोट में 18 से अधिक वाहनों के चालान काटे गये ।ए आर टी ने बताया कि लगातार जनपद बागेश्वर में अनुशासन हिनता पर चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।वहीं ए आर टी ओ द्वारा आम जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई।