आऊ में गणेश प्रतिमा का किया विसर्जन। कस्बे के श्री महर्षि गौतम संस्थान में पिछले दस दिनों से चल रहा था गणेश उत्सव। शनिवार को केरलानाडी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन। नव दुर्गा युवा मित्र मंडल के संरक्षक चक्रवर्ती सिंह ने बताया बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गणपती बप्पा मोरिया के नाम के लगाए जयकारे।