मंगलवार शाम 6:00 बजे लगभग घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गांव में दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। गांव की दो सहेलियां नीता साहनी (18) पुत्री झिंगुरी साहनी और कहकसा खातून (19) पुत्री अलाउद्दीन की लाशें तालाब से बरामद हुईं। दोनों की मौत ने परिजनों ही नहीं, पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों सहेलियां मंग