नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर में आज मंगलवार 11:00 बजे अचानक 11केवी बिजली लाइन के तार टूटकर बीच रास्ते में गिर गए वहां से निकालने वालों में अफरा आफरी मच गई रोसरा का एक युवक अपनी मां को न्यायालय परिसर छोड़कर लौट रहा था वह तार उसके ऊपर गिरी वहीं उसने बताया कि वह बाइक छोड़कर भाग और अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिका