लाल सिंगी स्थित अकादमी में सोमवार को नार्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकेश गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में सात राज्यों से 166 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन महिलाओं में चंडीगढ़ व दिल्ली, लड़कियों के अंडर-19 में राजस्थान व दिल्ली और लड़कों के अंडर-19 वर्ग में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान सेमीफाइनल में पहुंचे।