गुना में विजयपुर थाना के बेलका गांव में करंट लगने से 19 वर्षीय उदयभान यादव की मौत हो गई। 4 सितंबर को जिला अस्पताल में पिता ने बताया, 3 सितंबर शाम को उदयभान खेत पर था। शाम को डोल ग्यारस के विमान देखने गांव में आते समय रास्ते में बिजली के खंबे से हाथ टच हो गया। तेज करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।