नयापुरा चंबल नदी में छोटी पुलिया से कूदी महिला की तलाश रविवार सुबह 7 बजे से गोताखोर नगर निगम एवं एस डी आर एफ की टीम द्वारा दूर दूर तक की जा रही है। निगम गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक महिला नयापुरा छोटी पुलिया से चंबल नदी में कूदी थी लोगो की सूचन पर उसकी तलाश शुक्रवार से की जा रही है। परन्तु शनिवार को कोई सुराग नही लगा। रविवार सुबह से