सितपुरा निवासी महिला मजदूर सविता पटेल मजदूरी करने सतना आई थी । सविता शेरगंज के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रही थी । काम के दौरान मजदूर सविता करंट की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई । बुधवार की सुबह 1130 घायल सविता को साथी मजदूर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर दिए हैं । ठेकेदार और मकान मालिक नदारत हो गए हैं ।