टुंडी प्रखंड के बरवाटांड़ के पिपराटांड़ गांव में मंगलवार को डायरिया से पीड़ित 25 वर्षीय रेखा देवी की मौत हो गई। वहीं उसके पति 32 वर्षीय झारखंड बास्की, छह वर्षीय बेटा रोहित बास्की, तीन वर्षीय बेटी अंकिता कुमारी व 32 वर्षीय मनोज बास्की का इलाज गांव में चल रहा है। सभी का स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर देखभाल कर रहा है। वहीं चार अन्य लोगों का इलाज सामुदायिक.....