सिमलारी गैर मुंगरसंती मोटर मार्ग के लिए दारसूं के 6, गैर 3 व कफनौल के 2 परिवारों ने अपनी कृषि भूमि दी थी, सड़क बनाकर तैयार हो गई है लेकिन 6 साल बाद भी ग्रामीणों को सड़क में गई भूमि का प्रतिकार नहीं मिल पाया है, रविवार दोपहर 1 बजे दारसूं के पास विभाग खिलाफ उग्र नारेबाजी कर रोष की, ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिकर बनाने में फर्जीवाड़ा हुआ है। #jansmasya