सदर कोतवाली के हथियानी में पिता की मौत के बाद सर्पदंश से मां की भी मौत हो गई है। मौत से बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ गया है। हथियानि निवासी बबलू चौहान का कुछ महीने पहले सड़क हादसे में मौत हो गया था। वहीं उनकी पत्नी मिनता देवी का बीते गुरुवार की शाम सर्पदंश से मौत हो गई। शनिवार दोपहर बच्चे पवन,गुंजा तथा पंकज से मिलकर जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव रो पड़े।