चौरीचौरा थाना क्षेत्र के गोरखपुर देवरिया मार्ग पर स्थित फुलवरिया मोड़ के समीप सोमवार की शाम करीब सात बजे ब्रेजा कार कि ठोकर से पैदल सवार अधेड़ को सिर में गंभीर चोटे लगी है। पुलिस ने कार को कब्जे में घायल को उपचार से अस्पताल भेजवा।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी खुर्द निवासी रामलगन उम्र 45 बर्ष फुलवरिया मोड़ के रास्ते पैदल घर जा रहा था।