गुराबन्दा प्रखण्ड के भालकी पंचायत के कन्यालुका गांव के अमरागुट्टू टोला में पारम्परिक 72 वां इन्द पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन शामिल हुए। इस पूजा का आयोजन पिछले 72 सालों से हर साल किया जाता रहा है।