चौगन कैंची के पास पानी की निकासी बंद होने के कारण बरसात का पानी सड़क में पहुंच गया। जिसके कारण पूरी सड़क में पानी भर गया इस दौरान वहां से आने जाने वाले लोगों को सड़क में चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही शनिवार 5:12 के आसपास SHO कोटखाई ने क्षेत्र के लोगों से बरसात के मौसम में सड़क पर संभलकर चलने और गाड़ी चलाने की अपील की है।