पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र में 28 जून को पिस्टल का भय दिखाकर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। SSP के मुताबिक, कांड में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी के दौरान आरोपी ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में कंट्रोल फायरिंग की गई।