सैलई पुलिया पर छोले-कुल्चे की दुकान पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार ने लोहे की सरिया से युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।।उत्तम नगर, सैलई निवासी आकाश कुमार शनिवार दोपहर करीब 3 बजे करीब सैलई पुलिया के पास छोले-कुल्चे खरीदने गया था।