विकासखंड कोरांव के सिपौवा ग्राम पंचायत के गुलौर मजरे के ग्रामीण व स्कूली बच्चे आज भी कीचड़ युक्त त था पगडंडी रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी रास्ते का मरम्मतीकरण नहीं कराया जा रहा है। जिससे स्कूली बच्चे हो अथवा ग्रामीण सबको कीचड़ युक्त रास्ते पर चलना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी रास्ता नहीं बनवाया जा रहा है।