घरेलू विवाद से परेशान एक महिला ने मंगलवार शाम सल्फास की टेबलेट खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार ग्राम भोरगढ़ थाना खैरलांजी निवासी ममता पति निलेश तीतरमारे (30) ने मानसिक तनाव में आकर कीटनाशक सल्फास की गोली खा ली। परिजन तुरंत उसे खैरलांजी अस्पताल लेकर पहुंचे।