बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के आह्वान पर जिला इकाई अररिया ने अपनी आधारभूत मांगों की पूर्ति के लिए चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च धरना स्थल से शुरू होकर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास होते हुए चांदनी चौक तक पहुंचा।