खरगोन में तैनात पुलिस आरक्षक राहुल चौहान की बेल्ट से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप आरआई सौरभ कुशवाहा पर है। आरक्षक का एक वीडियो व शिकायती पत्र बुधवार को 10 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रक्षित निरीक्षक कुशवाहा द्वारा पिटाई की बात कहते दिख रहा है। वीडियो में आरक्षक पैर, हाथ, कमर व पीठ पर नीले जख्म दिखाते हुए आरआई द्वारा पिटाई।