मंगलवार की सांय करीब 4:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद में महिलाओं ने रास्ते पर विवाद को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।आरोप है कि रास्ते का विवाद कोर्ट में चल रहा है।इसके बावजूद उस पर चिनाई की जा रही है महिलाओं ने विरोध जताया मामले की शिकायत एसडीएम से भी की गई है।