जगदीश तिराहे से एक निजी हॉस्पिटल के सामने कट से निकलते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। घटना में एक महिला घायल हो गई जबकि नवजात बाल-बाल बचा। घटना के बाद कार सवार को रोक लिया लेकिन सवार युवक-युवती ने उल्टे ही बाइक सवार पर आरोप लगा दिए। लोगों ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह अचानक बाड़ी की तरफ भाग निकले। कार दिल्ली नम्बर की थी। व