बक्सर जिले के सभी थाना क्षेत्र में जिला के पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत रोको टोको एवं वाहन जांच अभियान भी चलाया गया. इस दौरान 22 लोगों को विभिन्न धाराओं के तहत तक गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 26000 रुपए वाहन अधिनियम के उल्लंघन के मामले में वाहन जांच के क्रम में जुर्माना की राशि वसूल की गई है.