आज गया जिला के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा पंचायत के विभिन्न गांवों में सुबह 10:00 बजे से ही दिनभर आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य युद्धस्तर पर रहा।स्वयं आवास सहायक श्री अमोध कुमार एवं मुखिया श्री श्यामसुंदर प्रसाद गुप्ता , विकास मित्र तथा कार्यकारणी समिति की मदद से डोर टू डोर जाकर बचे हुए जरूरतमंद आवास योजना के लाभुकों का सर्वेक्षण किया गया।