शनिवार को बरहेट-बरहरवा मुख्य सड़क में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए।घायलों में बरहेट तेली टोला निवासी 35 वर्षीय भागीरथ साह उसकी 28 वर्षीय पत्नी उषा देवी और दो पुत्री 4 वर्षीय ज्योति कुमारी तथा 2 वर्षीय अनुप्रिया कुमारी के अलावे बरहरवा रामनगर गांव निवासी 35 वर्षीय राम किस्कू घायल हो गया।