प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिलेभर में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में लामता और परसवाड़ा वितरण केंद्रों पर लगाए गए शिविरों में उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविरों में सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं ने उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप, नेट मीटर और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया।