नगीना देहात क्षेत्र के एक गांव का पत्नी को गंजा करने का मामला शनिवार की दोपहर 12 से सुर्खियों में है घटना बुधवार के रात की 11 की बताई जा रही है। पत्नी के दोस्त के साथ अनैतिक संबंध के शक में बार्बर ने उस्तरे से पत्नी को गंजा कर दिया और तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किय। पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया तो पत्नी बच्चों के खातिर उसे बचाने आ गई।