जनपद चमोली में देर से तेज मूसलाधार बारिश जा रही है जिससे पूरा जन जीवन प्रभावित हो गया है। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया है। इसके साथ ही देवाल ब्लॉक के मोपाटा में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही 15 से 20 मवेशी भी मलवे की चपेट में आ गए। साथ ही बारिश को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया।