जिला अस्पताल से आज मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरतुली निवासी जशपाल साहू शुक्रवार को पैरा कुट्टी काटने गया था। इस दौरान युवक का हाथ मशीन की चपेट में आ गया। इस घटना में युवक की हथेली कटकर अलग हो गई है। जिसे लहूलुहान हालत में एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया।