बड़वानी निमाड़-मालवा नामदेव समाज सेवा संस्था ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा और संत नामदेव पर भ्रामक व अभद्र टिप्पणी करने पर अपना विरोध दर्ज कर कार्रवाई की मांग कि गई। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव ने बताया कि समाज के आराध्य संत शिरोमणि नामदेव महाराज के बारे में युनिवर्सल बुक्स प्रयागराज ने भ्रामक व अभद्र टिप्पणी की गई है।