लक्सर कोतवाली पुलिस ने बीती रात कोतवाली के दरोगा दीपक चौधरी और चेतक के सिपाही अरविन्द चन्देल व प्रकाश खनेड़ा के साथ केहड़ा से खडंजा कुतुबपुर वाले रास्ते पर गश्त कर रही थे। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध घूम रहे युवक सौरभ पुत्र मांगेराम निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द को रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला।