किशनगढ़ बास के घासोली गांव स्थित श्री साहिब जी महाराज धाम पर 365 वा लख्खी मेला 30 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होगा।मेले का शुभारंभ 30 अगस्त को सुबह 9:15 बजे से होगा। शनिवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन 251 कलश की यात्रा निकाली जाएगी।इसमें भव्य झांकियां और बैंड बाजे के साथ नगर में शोभायात्रा होगी,दोपहर में नवनिर्मित शिखर पर कलश स्थापना की जाएगी।