गुराबन्दा में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजद नेता शुशान्तो मल्लिक ने की। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत और सक्रिय बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान ग्रामीण समस्याओं, युवाओं को जोड़ने, सदस्यता अभियान को गति देने तथा आने वाले चुनावों की तैयारी को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।