देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह ने बैह तथा ढोंटा पंचायत से 23 अगस्त को मणिमहेश यात्रा पर गए लापता हुए 22 श्रद्धालुओं के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा यह वक्त राजनीति का नहीं बल्कि जनता के साथ खड़े रहने का है।मै परिवारों को अकेला नहीं छोडूंगा।उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पीड़ित परिवारों की फोन पर बात भी कार्रवाई।