लगातार बारिश के चलते विकासखंड सोलन में भी सभी पंचायतों में नुकसान हुआ है। बीडियो सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि लगातार बारिश होने से जनजीवन सोलन में भी प्रभावित हुआ है। विकास खंड सोलन की विभिन्न पंचायत से प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 30 मकान यहां पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं पंचायत के रोड भी क्षतिग्रस्त हुए जो कि करीब 178 किलोमीटर है।