बुधवार को अपराह्न तीन बजे जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी और लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण सलना पम्दा, सलना बाराकोट, छड़खोला बाराकोट और तड़ाग बाराकोट की पेयजल लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से स्रोत से टैंक तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।