शहर के बाल चंद पाड़ा नवल सागर तालाब बायपास रोड पर टूटी पाइप लाइन से पानी बह रहा है क्षेत्र में पहले पानी की समस्या बनी हुई है। व्यक्त बातें पानी से दोपहिया और चौपइयां वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों द्वारा सही समय पर कार्य नहीं करने से पानी की समस्या बनती है।