चरथावल पुलिस ने एक किशोरी को नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीती 26 अगस्त 2025 को वादी ने चरथावल थाने में तहरीर देकर बताया कि दानिश और साहिल नाम के व्यक्तियों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया और ग्रामीणों के देख लेने पर उसको जंगल में छोड़कर फरार हो गए।