नाटक में दिखाई "हीर रांझा" के प्रेम और बलिदान की अमर गाथा।भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के तत्वावधान में बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में "हीर रांझा" नाटक का सफल मंचन किया गया। व्यास रंगमंच द्वारा प्रस्तुत इस नाटक ने दर्शकों की दिलों में अमिट छाप छोड़ी। युवा रंगकर्मी शिवांगी रघु एवं आकाश राव द्वारा इस नाटक को निर्देशित किया गया था।