पांचना बांध से छोड़ा गया पानी कटकड स्थिति गंभीर नदी की पुलिया को पार कर गया। पानी के तेज बहाव के कारण हिण्डौन गंगापुर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। गंगापुर को जाने वाले वाहनों को श्री महावीर जी से पीलौदा होते हुए और करौली से गंगापुर डायवर्ट किया गया है।रविवार दोपहर 2:00 कटकड पुलिया पर पानी का तेज बहाव हो गया।प्रशासन ने कटकड नदी पुलिया को पार नहीं करने की है।