मथुरा शहर के महिला जिला अस्पताल में मंगलवार की रात्रि शॉर्ट सर्किट के चलते विद्युत केबल में आग लग गई आग फैलने हुए एसी तक जा पहुंची भरती महिला मरीजों में हड़कंप मच गया मरीज इधर उधर भागने लगे सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया सीएमएस ने बताया कि पुरानी झज्जर केबिलों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी और आग पर काबू पा लिया गया।